आज भास्कर,जबलपुर। एक तेज रफ्तार कार और स्कूटी के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा कैंटोनमेंट थाना क्षेत्र में केंट सीईओ के घर के पास हुआ। टक्कर के बाद कार उछलकर डिवाइडर पर लटक गई, जबकि कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए।
घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल स्कूटी सवार को अस्पताल भेजा। कार ड्राइवर का कहना है कि स्कूटी सवार रॉन्ग साइड से आ रहा था, जिसे बचाने के प्रयास में उसने अचानक ब्रेक मारा, जिससे टक्कर हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।