आज भास्कर जबलपुर। गणेशोत्सव के तहत भंडारे के बाद सड़क पर फैली गंदगी को लेकर जबलपुर के रामपुर चौराहे पर नगर निगम की सख्ती देखने को मिली। भंडारे के बाद सड़कों पर बिखरी गंदगी देखकर निगमायुक्त प्रीति यादव ने गणेश समिति के अध्यक्ष के खिलाफ समिति के अध्यक्ष के विरुद्ध चालान की कार्रवाई करते हुए न्यायालय में प्रकरण भिजवा दिया।
निगमायुक्त प्रीति यादव जब स्वच्छता निरीक्षण के लिए निकलीं, तो रामपुर चौराहे पर स्थापित गणेश पंडाल के पास भंडारे के बाद सड़कों पर दोने और गंदगी फैली हुई मिली। इस पर उन्होंने मौके पर ही गणेश समिति के अध्यक्ष के खिलाफ चालान काटने का निर्देश दिया।
निगमायुक्त ने सभी समितियों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि भंडारे में प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें, यातायात बाधित न करें और सड़कों पर गंदगी न फैलाएं। गंदगी मिलने पर अर्थदंड लगाया जाएगा। इस दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी और मुख्य स्वच्छता निरीक्षक मोनिका तुकराम भी मौजूद रहे।