Jabalpur News: अभिवावकों ने स्कूल संचालक एवं प्रिंसिपल के खिलाफ घेरा एसपी आफिस - Aajbhaskar

खबरे

Thursday, September 5, 2024

Jabalpur News: अभिवावकों ने स्कूल संचालक एवं प्रिंसिपल के खिलाफ घेरा एसपी आफिस


आज भास्कर,जबलपुर। शास्त्री नगर स्थित विजडम वैली स्कूल के संचालक और प्रिंसिपल के खिलाफ अभिभावकों ने एसपी ऑफिस में विरोध दर्ज कराया है। अभिभावकों ने नगर पुलिस अधीक्षक भगत सिंह गठोरिया को एक लिखित शिकायत सौंपते हुए आरोप लगाया कि स्कूल के संचालक बृजेश मित्तल और प्राचार्य अंतरा बनर्जी बच्चों से फीस के लिए धमकियां दे रहे हैं। साथ ही, बच्चों के अभिभावकों को भी फोन पर धमकाया जा रहा है।

अभिभावकों ने बताया कि जब वे स्कूल पहुंचकर इस संबंध में प्रिंसिपल से शिकायत करने गए, तो प्रिंसिपल ने उनके साथ बदसलूकी करते हुए उन्हें धक्के देकर स्कूल से बाहर निकाल दिया। इसके बाद, स्कूल के संचालक बृजेश मित्तल को बुलाया गया, जिन्होंने गुस्से में आकर अभिभावकों को गंदी-गंदी गालियां दीं और एक अभिभावक के साथ मारपीट भी की।

घटना के बाद, अभिभावक तिलवारा थाने में शिकायत करने पहुंचे, लेकिन वहां उनकी शिकायत नहीं सुनी गई और उल्टा उन्हें डांट-फटकार कर भगा दिया गया। अभिभावकों ने ऐसे स्कूल संचालक और प्रिंसिपल के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है।

इस घटना से नाराज अभिभावकों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।