Jabalpur News: जैन दर्शनार्थियों की बस पर पथराव, जैन समाज ने घेरा थाना - Aajbhaskar

खबरे

Sunday, September 1, 2024

Jabalpur News: जैन दर्शनार्थियों की बस पर पथराव, जैन समाज ने घेरा थाना


आज भास्कर, जबलपुर :  दो बसें जिनमें जैन दर्शनार्थी सवार थे भानतलैया क्षेत्र से गुजर रही थीं तभी कुछ शरारती तत्वों ने उन पर पथराव कर दिया। इस घटना में बस में सवार कुछ बच्चे और ड्राइवर घायल हो गए। जैसे ही यह खबर जैन समाज तक पहुंची, उन्होंने हनुमान ताल थाना घेर लिया और अपराधियों को पकड़ने की मांग की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक लड़के को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

बस के कंडक्टर ने बताया कि बस पिसनहारी की मढ़िया मेडिकल से बच्चों को दर्शन कराकर बड़ा जैन मंदिर, हनुमान ताल के लिए आ रही थी। जब बस भानतलैया पहुंची, तो चार लड़कों ने बिना किसी कारण के बस पर पथराव शुरू कर दिया। कंडक्टर ने उनसे इसका कारण पूछा, तो उन्होंने धमकी देते हुए कहा, "भाग जाओ, नहीं तो बस में आग लगा देंगे।" कंडक्टर और ड्राइवर ने तुरंत बस को बड़ा जैन मंदिर, हनुमान ताल की ओर बढ़ा लिया और दूसरी बस को सूचित कर दिया।

बड़ा जैन मंदिर, हनुमान ताल पहुंचने पर दूसरी बस पर भी उन्हीं लड़कों ने पथराव किया, जिससे बस का आगे का कांच टूट गया और ड्राइवर जीतू के सिर में चोट लगी। कुछ बच्चों को भी मामूली चोटें आई हैं। जैन समाज ने थाने को घेरते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान कर ली है।

इस घटना को लेकर जैन समाज में भारी रोष व्याप्त है और वे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।