Jabalpur News: 5 करोड़ का लोन दिलाने के नाम पर बुजुर्ग से 29 लाख की ठगी, इंदौर से जुड़े फर्जीवाड़े के तार - Aajbhaskar

खबरे

Sunday, September 8, 2024

Jabalpur News: 5 करोड़ का लोन दिलाने के नाम पर बुजुर्ग से 29 लाख की ठगी, इंदौर से जुड़े फर्जीवाड़े के तार


आज भास्कर, जबलपुर । 5 करोड़ रुपये का लोन दिलाने के नाम पर एक बुजुर्ग के साथ 29 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। 75 वर्षीय जसपाल ओबेरॉय को लोन दिलाने का झांसा देकर आरोपी अभिमन्यु सिंह ने उनके साथ यह धोखाधड़ी की। गोरखपुर थाना पुलिस ने अभिमन्यु सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

घटना की शुरुआत 15 मार्च 2021 से हुई, जब अभिमन्यु सिंह ने जसपाल ओबेरॉय को 5 प्रतिशत कमीशन पर 5 करोड़ रुपये का लोन दिलाने का झांसा दिया। अभिमन्यु ने पहले 2 प्रतिशत एडवांस के रूप में 10 लाख रुपये का चेक 24 मार्च 2021 को लिया। बाद में, उसने 3 करोड़ रुपये और लोन दिलाने का वादा करते हुए 6 लाख रुपये और ले लिए।

इसके बाद अभिमन्यु ने ओबेरॉय को 19 अप्रैल को 5 लाख और 24 अप्रैल को 4 लाख रुपये देने के लिए कहा। इस प्रकार, आरोपी ने जसपाल ओबेरॉय से कई किस्तों में पैसे वसूले। अभिमन्यु ने फिर ओबेरॉय को इंदौर बुलाया और बताया कि लोन पास हो गया है। वहां स्टाम्प पेपर के लिए 2 लाख 23 हजार रुपये और लिए गए।

आरोपी अभिमन्यु सिंह ने इंदौर स्थित अपनी फर्म एएसके एसोसिएट्स के कार्यालय में ले जाकर 45 दिनों में लोन पास करने का वादा किया। लेकिन जब 45 दिनों में लोन पास नहीं हुआ और न ही कमीशन के तौर पर ली गई रकम वापस की गई, तो जसपाल ओबेरॉय ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी अभिमन्यु सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

पुलिस के अनुसार, अभिमन्यु सिंह ने इस धोखाधड़ी में अन्य लोगों को भी शामिल किया है, जिसमें योगेश पटेल का नाम भी सामने आया है, जिसे पैसे लेने के लिए ओबेरॉय के पास भेजा गया था। मामले की जांच जारी है और पुलिस इस धोखाधड़ी से जुड़े अन्य तारों को भी खंगाल रही है।