आज भास्कर, जबलपुर। मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण (सिवनी) के अंतर्गत सड़क निर्माण कार्यों में ठेकेदार संजय सिंघी पर 45 लाख रुपये के डामर के फर्जी बिल लगाने का आरोप लगा है। EOW (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) जबलपुर ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है।
शिकायतकर्ता बलजिंदर सिंह नैय्यर ने आरोप लगाया कि ठेकेदार संजय सिंघी ने सड़क निर्माण के दौरान फर्जी डामर बिल प्रस्तुत कर शासन से करोड़ों का भुगतान प्राप्त किया। जांच में पाया गया कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भोपाल द्वारा जारी किए गए बिलों में से केवल एक ही असली था, जबकि 7 बिल फर्जी थे, जिनकी कुल राशि 45,89,331 रुपये थी।
ईओडब्ल्यू जबलपुर के उप पुलिस अधीक्षक ए.व्ही. सिंह ने बताया कि ठेकेदार और अन्य संबंधित अधिकारियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 भा.दं.वि के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ईओडब्ल्यू जबलपुर के पुलिस अधीक्षक आर.डी. भारद्वाज ने कहा कि जबलपुर संभाग के अन्य जिलों में भी फर्जी बिलों से संबंधित शिकायतें मिली हैं, और जांच जारी है। दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी