Jabalpur News: 3 शातिर नकबजन गिरफ्तार, 8 लाख रुपये के जेवर बरामद - Aajbhaskar

खबरे

Wednesday, September 18, 2024

Jabalpur News: 3 शातिर नकबजन गिरफ्तार, 8 लाख रुपये के जेवर बरामद


आज भास्कर,जबलपुर। क्राइम ब्रांच और संजीवनी नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3 शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने संजीवनी नगर क्षेत्र में हुई दो बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने इनके पास से 8 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और चोरी में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है।

गिरफ्तार आरोपी:

1. सुमंत महाराज (45 वर्ष), निवासी गोटेगांव कुमड़ा खेड़ा, थाना गोटेगांव

2. स्वतंत्र चौधरी (30 वर्ष), निवासी कुमारी मोहल्ला, गोटेगांव

3. कमलेश उर्फ कम्मू ठाकुर (32 वर्ष), निवासी मांडवा बस्ती, गोरखपुर

दिनांक 9-9-24 को संजीवनी नगर निवासी भरत कुमार तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28-8-24 को वह अपने परिवार के साथ ग्वालियर गए थे। 6-9-24 को वापस लौटने पर उन्होंने पाया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ था और अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो चुके थे।

दिनांक 13-9-24 को संजीवनी नगर की श्रीमती मनीषा शुक्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि जब वह भजन गाने गई थीं, उसी दौरान उनके घर का ताला तोड़कर जेवरात चोरी कर लिए गए। पास के कैमरे में दो संदिग्ध व्यक्तियों की फुटेज मिली।

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक एच.आर. पांडे के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच और संजीवनी नगर पुलिस की टीमों ने आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज के आधार पर संदेहियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने चोरी की वारदातें स्वीकार कर लीं।

आरोपियों से 100 ग्राम सोने के जेवर, आधा किलो चांदी के आभूषण और चोरी में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है।