Jabalpur News: बस और कंटेनर की भिड़ंत सड़क हदसे में मृतक के परिजनों को 15 हजार रूपये की सहायता, गंभीर घायलों को 7500 रूपये - Aajbhaskar

खबरे

Tuesday, September 24, 2024

Jabalpur News: बस और कंटेनर की भिड़ंत सड़क हदसे में मृतक के परिजनों को 15 हजार रूपये की सहायता, गंभीर घायलों को 7500 रूपये


आज भास्कर, जबलपुर। बरगी क्षेत्र के पास घाना में आज सुबह 5:30 बजे बस और कंटेनर की टक्कर में 45 वर्षीय ऋषिकेश मलघाते की मौत हो गई और 27 लोग घायल हो गए। बस में लगभग 35 लोग सवार थे। जिला प्रशासन ने सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। 4 घायलों की स्थिति गंभीर है, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।



कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मृतक के परिजनों को सड़क दुर्घटना निधि से 15 हजार रुपये की सहायता राशि मंजूर की है। गंभीर रूप से घायल चार व्यक्तियों को 7500-7500 रुपये की सहायता दी गई। कलेक्टर बालाघाट मृणाल मीना ने कहा कि रेडक्रॉस से भी यथासंभव सहायता दी जाएगी।

यह घटना सड़क सुरक्षा के प्रति सचेत रहने की जरूरत को और अधिक स्पष्ट करती है।