आज भास्कर:
आज हमारी ट्रेन सुबह 6:30 बजे से 07:00 बजे तक (मदुरै )कुदाल नगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। आप अपने साथ अपना कीमती सामान मोबाइल, पैसा, गहेना,दो जोड़ी कपड़े और जो भी आपका कीमती सामान हो बो मेडिसिन रख ले सुबह का नाश्ता आपका ट्रेन में होगा नाश्ता करने के बाद आप सभी ट्रेन से नीचे उतरेंगे और जो आपको बस का नंबर बताया जाए उसे बस में बैठेंगे बस हमारी कुदाल नगर से रामेश्वरम के लिए रवाना होगी जब आप रामेश्वरम पहुंचेंगे बस आपको उतरेगी जहा आपको बस उतरेगी बहा से आपके होटल की दूरी लगभग 500 मीटर रहेगी उतारने के बाद आप सभी अपने-अपने होटल चलेंगे होटल जाने के बाद रूम में स्नान करेंगे और उसके बाद दोपहर का भोजन करने चलेंगे। टाइम 12:00 बजे से 14:00बजे तक
आपका फूड प्वाइंट गुरुद्वारा रहेगा। दोपहर का भोजन करने के बाद आपके पास टाइम रहेगा उसे टाइम में आप रामेश्वरम में लोकल साइट सीन घूम सकते हैं और शाम के टाइम रामेश्वरम भगवान के दर्शन करें पहले समुद्र स्नान करें उसके बाद 22 कुंड स्नान करें और उसके बाद रामनाथ स्वामी मंदिर के दर्शन करें जो 12 ज्योतिर्लिंग में से एक ज्योतिर्लिंग और चार धामों में एक धाम है या होटल में स्नान करके भी आप दर्शन कर सकते हैं दर्शन करने के बाद लोकल मार्केटिंग करते हुए रात्रि भोजन करें जो गुरुद्वारा में रात्रि 7:30 से 10 बजे तक रहेगा। उसके बाद रात्रि विश्राम करे अगले दिन
दिनांक 09/09/24 को सुबह 4 बजे उठ कर मानी दर्शन की लाइन में लगे और मानी दर्शन करेंगे उसके बाद आप गुरुद्वारे में सुबह का नाश्ता करने आए नाश्ता का समय 06:30 बजे से 8 बजे तक रहेगा। नाश्ता करने के बाद आपके पास जो समय रहेगा इस समय में आप रूम में आराम कर सकते है या आस पास के मंदिर में दर्शन कर सकते है लेकिन 10:30 तक अपने होटल अजाए और अपना जो भी सामान है उसे रख ले और 11:00 बजे 11:30 बजे तक रूम चेक आउट करने के बाद गुरुद्वारा पहुंचे जहा आपका दोपहर का भोजन होगा भोजन करने के बाद आपके लिए सरकारी बस लगेगी जिससे हम मदुरई के लिए रवाना होंगे मीनाक्षी माता मंदिर दर्शन के लिए मीनाक्षी माता मंदिर दर्शन करने के बाद सभी यात्री फूड प्वाइंट जाएंगे रात्रि भोजन के लिए फूड प्वाइंट का नाम आपको टूर स्पॉट मैनेजर आपकी बस में ही नोट कर देंगे मीनाक्षी माता मंदिर के दर्शन करने के बाद सभी यात्री डिनर करेंगे डिनर करने के बाद सभी यात्री पेरियार बस पार्किंग जाएंगे पेरियार बस पार्किंग से सभी यात्रियों को बस द्वारा कुदल नगर रेलवे स्टेशन लेकर आएंगे कुडल नगर रेलवे स्टेशन से ट्रेन का शेड्यूल डिपार्चर रात्रि में 10:00 बजे हैं कन्याकुमारी रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होगी
रामेश्वरम मंदिर सुबह 6 बजे से 12 बजे तक खुला रहेगा।और साम में 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक। दर्शन होंगे