आज भास्कर:नरसिंहपुर के झोतेश्वर आश्रम पहुंचे ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने की महत्वपूर्ण मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि गाय केवल एक पशु नहीं, बल्कि हमारी माता है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों से अनुरोध किया है कि गाय को पशु की श्रेणी से हटाकर उसे राष्ट्रमाता का दर्जा दिया जाए। इसके साथ ही, गाय की हत्या करने वालों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करने की भी मांग की है।
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने इस मुद्दे पर जन-जागरूकता फैलाने के लिए अयोध्या से देशव्यापी यात्रा निकालने का भी ऐलान किया है।
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद