इजराइल पर ड्रोन हमला, एक इमारत क्षतिग्रस्त, दो घायल - Aajbhaskar

खबरे

Friday, September 27, 2024

इजराइल पर ड्रोन हमला, एक इमारत क्षतिग्रस्त, दो घायल


येरुशलम।
दक्षिण इजराइली शहर ईलात के बंदरगाह पर बुधवार को ड्रोन हमला किया गया और दूसरे ड्रोन को रोक लिया गया। इजराइल की बचाव सेवाओं ने कहा कि इस हमले में दो लोगों को मामूली चोट आई हैं। मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों में बंदरगाह क्षेत्र में धुएं का गुबार और कम से कम एक क्षतिग्रस्त इमारत दिखाई दे रही है। खुद को इराक में इस्लामिक रजिस्टेंस कहने वाले एक समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, जो ईरान समर्थित इराकी मिलिशिया का एक ‘अम्ब्रेला’ समूह है। इस समूह ने इजराइल पर हमले करने का दावा किया है। सेना ने कहा कि ड्रोनों को पूर्व दिशा की ओर से आते देखा गया था।