आज भास्कर,लाइफस्टाइल : फैशन की बात हो तो हर कोई ट्रेंड के हिसाब से चलना चाहता है और एक्टर-एक्ट्रेसेस की तरह आउटफिट को कॉपी करने का भी काफी क्रेज देखने को मिलता है. ऐसे में बात अगर डेट पर जाने की हो तो हर कोई एक्साइटेड रहता है और लड़कियां अपनी ड्रेस के डिजाइन को चुनने में काफी परेशान हो जाती हैं, क्योंकि परफेक्ट लुक पाने की बात करें तो मार्केट में आउटफिट्स डिजाइन की भरमार है. स्टाइलिश कैसे दिखा जा सकता है. इसके लिए सजेशनंस की भी कोई कमी नहीं है और इसलिए काफी कन्फ्यूजन भी हो जाती है. एक्साइटमेंट में या किसी के सजेशन पर आंखमूंदकर भरोसा करके ड्रेस खरीद लेना या फिर कॉपी कर लेना सही नहीं होता है. दरअसल सही लुक न होने पर आप अनकंफर्टेबल हो जाते हैं और डेट का मजा किरकिरा हो सकता है.
आज भास्कर,लाइफस्टाइल : फैशन की बात हो तो हर कोई ट्रेंड के हिसाब से चलना चाहता है और एक्टर-एक्ट्रेसेस की तरह आउटफिट को कॉपी करने का भी काफी क्रेज देखने को मिलता है. ऐसे में बात अगर डेट पर जाने की हो तो हर कोई एक्साइटेड रहता है और लड़कियां अपनी ड्रेस के डिजाइन को चुनने में काफी परेशान हो जाती हैं, क्योंकि परफेक्ट लुक पाने की बात करें तो मार्केट में आउटफिट्स डिजाइन की भरमार है. स्टाइलिश कैसे दिखा जा सकता है. इसके लिए सजेशनंस की भी कोई कमी नहीं है और इसलिए काफी कन्फ्यूजन भी हो जाती है. एक्साइटमेंट में या किसी के सजेशन पर आंखमूंदकर भरोसा करके ड्रेस खरीद लेना या फिर कॉपी कर लेना सही नहीं होता है. दरअसल सही लुक न होने पर आप अनकंफर्टेबल हो जाते हैं और डेट का मजा किरकिरा हो सकता है.