महिला से संबंध बनाना चाहता था मालिक, मना किया तो पति को ऐसे फंसाया, थाने से आकर दी जान; जानें मामला - Aajbhaskar

खबरे

Sunday, September 1, 2024

महिला से संबंध बनाना चाहता था मालिक, मना किया तो पति को ऐसे फंसाया, थाने से आकर दी जान; जानें मामला


मैहर । मध्य प्रदेश के मैहर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने पुलिस अभिरक्षा से छूटने के बाद जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक मनोज कोल संतोष पटेल के यहां चौकीदारी का काम करता था। संतोष उसकी पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता है, इसका विरोध करने पर संतोष ने मनोज को चोरी के झूठे केस में फंसा दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया, थाने से छूटने के बाद मनोज ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी के मुताबिक, मनोज कोल मैहर में संतोष पटेल के यहां चौकीदारी का काम करता था। रक्षाबंधन के मौके पर संतोष पटेल ने मनोज की पत्नी को पैसे का लालच देकर शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। हालांकि, महिला तैयार नहीं हुई और उसने पूरी बात अपने पति को बता दी। इसके बाद मनोज ने नौकरी छोड़ने की बात कह दी। जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। मनोज पहले तो मौखिक रूप से आरोप मढ़ता रहा। इसके बाद जब मनोज ने काम पर जाना छोड़ दिया तो संतोष ने उसके घर गुंडे भेजकर दबाव बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद भी जब वह नहीं तैयार हुआ तो थाने में लोहा चोरी करने की शिकायत कर दी।

गंभीर अवस्था में युवक को जब अस्पताल ले जाया गया, तब यह खबर सामने आई कि थाने में पुलिस ने उसके साथ मारपीट की है। हालांकि, थाना प्रभारी ने इस मामले का खंडन किया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद युवक को छोड़ दिया गया था। घर जाने के बाद क्या हुआ इस पर कोई जानकारी नहीं थी। बाद में पता चला कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है। मृतक की पत्नी ने कहा कि मनोज की मौत का जिम्मेदार उसका मालिक संतोष पटेल है। जिसने उसका पैसा हड़प लिया और चोरी के झूठे केस में फंसाने की कोशिश भी की। उसने कहा कि मनोज विवाद से परेशान हो गया था। थाने से लौटने के बाद उससे जहर खाकर आत्महत्या कर ली।