बड़ेरिया ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट जबलपुर के तत्वाधान में तीन दिवसीय आंतरिक हैकथॉन 2024 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया - Aajbhaskar

खबरे

Friday, September 6, 2024

बड़ेरिया ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट जबलपुर के तत्वाधान में तीन दिवसीय आंतरिक हैकथॉन 2024 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया


आज भास्कर,जबलपुर  :

बड़ेरिया ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट जबलपुर के तत्वाधान में तीन दिवसीय आंतरिक हैकथॉन 2024 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया इस आयोजन में सीएस / आईटी/ एवं ईसी की 75 टीमों ने भाग लिया। कालेज के छात्र एवं छात्रों ने विभिन्न विषय जैसे वूमेन सिक्योरिटी ,रीड्यूज़ ट्रैफिक सिस्टम ,फ़ूड टेक रूरल सिस्टम अनेक विषयों पर अपने माडलो की प्रस्तुती दी।

इस कार्यक्रम में आईटी उद्द्योग से आये हुए ज्यूरी सदस्य अनूप रॉय ,मयंक बिसेन एवं एलीशा फ्रांसिस ने छात्रों का बहुत प्रोत्साहन किया एवं सराहना की। यह कार्यक्रम ग्लोबल ग्रुप के अध्यक्ष माननीय श्रीमान सौरभ बड़ेरिया जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में डायरेक्टर डॉक्टर राजीव खत्री एवं सीनियर एच आर हेड डॉ निहारिका यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही।यह कार्यक्रम कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग हेड प्रो सौरभ शर्मा एवं इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी हेड प्रो विशाल परांजपे एवं समस्त कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफ़ेसर के सहयोग से संपन्न हुआ । जिसमें बाहर से उद्द्योग जगत से आए हुए अतिथियों ने अपने विचार प्रस्तुत किये एवं साथ ही साथ बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय में न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि शिक्षा से परे आने वाली आईटी सेक्टर में भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए बच्चों को मार्गदर्शन दिया जा रहा है जो बहुत ही प्रशंसनीय एवं सराहनीय है।