ब्राह्मण एकता मंच भगवान परशुराम वंशज के संस्थापक सदस्य डॉ पंडित पवन स्थापक जी को विश्व गायत्री अंतरराष्ट्रीय प्रज्ञानंद मिशन 2024 का अंतर्राष्ट्रीय प्रज्ञानंद सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान डॉक्टर पंडित पवन स्थापक जी को उनके निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं कोविड महामारी के समय की गई निशुल्क सेवा के लिए 3 सितंबर को सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में महंत रवि पुरी महाराज जी के सानिध्य में दिया गया ।
आज ब्राह्मण एक मंच एवं भगवान परशुराम वंशज के सदस्यों द्वारा डॉक्टर पंडित पवन स्थापक जी का पुष्प हार एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया, इस अवसर पर एडवोकेट सुधीर नायक , पंडित सतीश उपाध्याय, एडवोकेट मनीष मिश्रा , पंडित राम दुबे , पंडित योगेंद्र दुबे , पंडित गोविंद बिल्थरिया, पंडित शिवांश बिल्थरिया, पंडित शैलेंद्र दुबे, पंडित आशुतोष तिवारी, संजय चौधरी, पंडित बसंत पांडे, पंडित अनिल तिवारी, पंडित विनोद शर्मा, पंडित राहुल दुबे, पंडित अतुल दुबे, पंडित सारंग दुबे, पंडित कृष्ण कुमार बढ़गैया, पंडित रमेश मिश्रा, पंडित सुजाश दुबे, पंडित आलोक अग्निहोत्री ,पंडित राहुल चौबे, पंडित कौशल किशोर तिवारी, कपिल दुबे, पंडित उमाशंकर तिवारी उपस्थित थे।