आज भास्कर, दमोह : देर रात सीबीआई ने नर्सिंग कॉलेज और बाइबल कॉलेज पर छापा मारा। इस कार्रवाई में क्रिश्चियन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय लाल के नर्सिंग कॉलेज और बाइबल कॉलेज को निशाना बनाया गया। बताया जा रहा है कि यह छापा नर्सिंग घोटाले से जुड़ा हुआ है, जिसकी वजह से नर्सिंग कॉलेज के संचालकों के बीच हड़कंप मच गया है। मामले की जांच जारी है, और इस घटना के बाद से क्षेत्र में चर्चाओं का दौर गर्म है।