MP News : युवक ने शराब के लिये महिला पर की अड़ीबाजी - Aajbhaskar

खबरे

Tuesday, August 27, 2024

MP News : युवक ने शराब के लिये महिला पर की अड़ीबाजी


आज भास्कर,भोपाल : कमला नगर इलाके में शराब के लिये आरोपी युवक द्वारा महिला के साथ अड़ीबाजी किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार गंगा नगर में रहने वाली सुशीला (50) ने बताया कि वह गृहणी हैं। दो दिन पहले शाम करीब 7 बजे वह घर के बाहर खड़ी होकर मोहल्ले में रहने वाली अन्य महिला से बातचीत कर रही थी। उसी समय लाला नामक वहॉ आया और शराब पीने के लिए सुशीला से 1 हजार रुपए मांगने लगा। महिला ने जब उसे रकम देने से मना किया तब आरेापी ने उसके साथ गाली-गलौज करनी शुरु कर दी। महिला ने उसका जमकर विरोध किया तब लाला मारपीट पर उतर आया। आरोप है कि साथ खड़ी पड़ोसन महिला ने जब बीच-बचाव करने का प्रयास किया तब आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट की और भाग गया। अगले दिन पीड़िता ने थाने जाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।