MP News: छात्राओं को निर्वस्त्र कर चेकिंग करने वाली टीचर पर केस दर्ज - Aajbhaskar

खबरे

Friday, August 16, 2024

MP News: छात्राओं को निर्वस्त्र कर चेकिंग करने वाली टीचर पर केस दर्ज



आज भास्कर, इंदौर:
शारदा कन्या स्कूल में छात्राओं को निर्वस्त्र कर चेकिंग करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना के बाद, हाई कोर्ट द्वारा नोटिस जारी करने पर पुलिस ने आरोपी टीचर जया पंवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

आरोप है कि स्कूल में पांच छात्राओं को मोबाइल की जांच के शक में उनकी यूनिफॉर्म हटाकर निर्वस्त्र कर चेक किया गया। इस मामले की जांच के लिए प्रशासन ने कमेटी गठित की थी, जिसकी रिपोर्ट में टीचर द्वारा छात्राओं के साथ मानसिक उत्पीड़न और अपमान किए जाने की पुष्टि हुई है।

कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि जांच पूरी कर ली गई है और छात्राओं के मानसिक उत्पीड़न की बात सामने आई है। हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर होने के बाद प्रशासन से जवाब मांगा गया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

आरोपों को लेकर टीचर जया पंवार ने सफाई दी है कि उन्होंने साधारण तरीके से चेकिंग की थी और उन पर लगाए गए आरोप झूठे हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल में अनुशासन व्यवस्था देखने वाले अधिकारी की अनुपस्थिति में उन्हें यह जांच करने भेजा गया था।

मामला अब हाई कोर्ट तक पहुंच चुका है, और पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।