MP News: पूर्व सीएम दिग्विजय और पुलिस कमिश्नर के बीच ट्विटर वॉर, पूर्व मंत्री के घर चोरी का खुलासा - Aajbhaskar

खबरे

Sunday, August 18, 2024

MP News: पूर्व सीएम दिग्विजय और पुलिस कमिश्नर के बीच ट्विटर वॉर, पूर्व मंत्री के घर चोरी का खुलासा


आज भास्कर,भोपाल : पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के विधायक बेटे जयवर्धन सिंह के सरकारी बंगले पर 14 अगस्त को चोरी हो गई। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है। चोरी गए 15 हजार रुपये बरामद कर लिए गए हैं, और आरोपियों ने अन्य चोरियों को भी स्वीकार किया है।


चोरी के बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र पर थानों में पोस्टिंग की बोली लगाने का आरोप लगाया। दिग्विजय सिंह के ट्वीट के जवाब में, पुलिस कमिश्नर ने इन आरोपों को निराधार और दुर्भावनापूर्ण बताते हुए बताया कि चोरी की जांच की जा रही है और मामले का खुलासा किया गया है।

चोरी के बाद पुलिस की गश्ती पर भी सवाल उठे हैं, खासकर चार इमली क्षेत्र जैसे वीवीआईपी इलाके में। गिरफ्तार किए गए आरोपी अंकित गुजरे, दीपक मंडल और फरार आरोपी विजय डिंडोरिया पूर्व में भी चोरी और मारपीट के अपराधों में शामिल रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि इस इलाके में पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जैसे चीफ पोस्ट मास्टर जनरल जितेन्द्र गुप्ता के घर चोरी और एक सीनियर अधिकारी के घर से बुल डॉग चोरी की घटनाएं शामिल हैं।