आज भास्कर, रीवा। त्योंथर क्षेत्र के सोहागी थाना अंतर्गत चुनरी गांव में 22 वर्षीय युवती खुशी सिंह ने घर के भीतर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। खुशी सिंह, जो 2020 में एमपी बोर्ड 12वीं की टॉपर रह चुकी थी, ने रविवार देर रात आत्महत्या कर ली, जिसकी जानकारी परिवार के सदस्यों को सोमवार सुबह मिली।
घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य घर के दूसरे कमरे में थे, जब वे खुशी के कमरे में गए, तो उन्होंने उसे फांसी पर लटका पाया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि खुशी ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया। एमपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 500 में से 486 अंक प्राप्त कर टॉप करने वाली खुशी सिंह ने बताया था कि वह टीचर बनना चाहती थी। इस घटना के बाद परिवार में रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदल गई हैं। पुलिस मामले की पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट कर पाएगी।