आज भास्कर, जबलपुर: कटरा आधारताल चंडी माई मंदिर में सावन माह के अवसर पर हवन पूजन और भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्ण आहुति भी दी गई।
समिति अध्यक्ष चमन पासी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में रमेश कोरी, भोला विश्वकर्मा, विजय कुमार भूरा, ऋतिक कुमार, गणेश प्रसाद, मनोज मेहता, उमेश श्रीवास्तव, छोटू चौधरी, और मुकेश तिवारी समेत बड़ी संख्या में पुरुष और महिला श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी श्रद्धालुओं ने इस धार्मिक आयोजन का लाभ उठाया और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया।