Jabalpur News: सदर इलाके से टू-व्हीलर चोरी, अज्ञात चोर ने डॉक्टर की गाड़ी उड़ा ली - Aajbhasker

खबरे

Saturday, August 3, 2024

Jabalpur News: सदर इलाके से टू-व्हीलर चोरी, अज्ञात चोर ने डॉक्टर की गाड़ी उड़ा ली


आज भास्कर, जबलपुर : सदर इलाके में एक और टू-व्हीलर चोरी की घटना सामने आई है। डॉ. रेखा जेम्स, जो सदर स्थित सेंट ल्यूक्स क्लीनिक में सहायक डॉक्टर के रूप में कार्यरत हैं, ने अपनी सफेद रंग की एक्सेस 125 (गाड़ी क्रमांक: MP20-SP-3096) क्लीनिक के पास जकी शोरूम के बगल में खड़ी की थी। दिनांक 02/08/24 को, जब वह दोपहर 12:30 बजे अपनी ड्यूटी पर गईं और 1:18 बजे लौटीं, तो उनकी गाड़ी वहां से गायब थी। गाड़ी की डिक्की में कुछ जरूरी दस्तावेज और अन्य आवश्यक सामान भी थे।



डॉ. रेखा ने गाड़ी की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वे इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं और जल्द ही चोर को पकड़ने की कोशिश करेंगे।