Jabalpur News: स्टेडियम में अवैध शुल्क वसूली पर महापौर ने कलेक्टर को लिखा पत्र, कार्रवाई की मांग - Aajbhaskar

खबरे

Tuesday, August 13, 2024

Jabalpur News: स्टेडियम में अवैध शुल्क वसूली पर महापौर ने कलेक्टर को लिखा पत्र, कार्रवाई की मांग


आज भास्कर,जबलपुर: 
पं. रविशंकर शुक्ल राइट टाउन स्टेडियम में मार्निंग-इवनिंग वॉकर्स और खिलाड़ियों से अवैध शुल्क वसूली का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर स्टेडियम का संचालन और संधारण करने वाली फर्म के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

महापौर ने पत्र में आरोप लगाया है कि चयनित फर्म, एजेन्सी जबलपुर, स्टेडियम में मार्निंग और इवनिंग वॉकर्स से 100 रुपये और खिलाड़ियों से निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त राशि की अवैध वसूली कर रही है। इसके साथ ही फर्म द्वारा हस्ताक्षरित अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन भी किया जा रहा है। महापौर ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि फर्म के खिलाफ नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि नगर निगम प्रशासन की छवि को बचाया जा सके।