आज भास्कर, जबलपुर: शहर के हृदय स्थल कमानिया गेट बड़ा फुहारा में आयोजित विशाल मटकी फोड़ प्रतियोगिता में शहर के तीनों प्रसिद्ध अखाड़ा मांझी व्यायाम शाला बुद्ध गोंड अखाड़ा और प्यारेलाल उस्ताद अखाड़ा ने हिस्सा लिया उपरोक्त जानकारी देते हुए आयोजन करता की ओर से युवा मोर्चा के जिला महामंत्री रौनक अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में विनोद महतो एवं उनकी टीम के द्वारा मलखम का प्रदर्शन किया गया मध्य रात्रि शहर के प्रसिद्ध अखाड़ा स्वर्गीय प्यारेलाल उस्ताद अखाड़े के द्वारा 30 फुट की हाइट पर मटकी को फोड़ा गया आयोजन करता की ओर से इनाम स्वरूप ट्रॉफी एवं 61000 की नगद राशि प्रदान की गई।
कार्यक्रम में सांसद आशीष दुबे, उत्तर मध्य विधायक अभिलाष पांडे, पाटन विधायक अजय बिश्नोई , विधायक लखन घनघोरिया, कमलेश अग्रवाल, समरसता सेवा संगठन के अध्यक्ष संदीप जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
आयोजन को सफल बनाने में आयोजन टीम में मुख्य रूप से मयंक सराफ, राहुल तिवारी, संचित सराफ, मुरली वासल, आकाश सराफ, निहाल अग्रवाल, पर्व अग्रवाल, हर्ष गोस्वामी, ऋषभ जायसवाल, पलाश अग्रवाल, अर्पण जैन, आदि का विशेष सहयोग रहा