Jabalpur News: संस्कारधानी में प्रदेश का पहला निवेश प्रोत्साहन केंद्र शुरू - Aajbhaskar

खबरे

Thursday, August 29, 2024

Jabalpur News: संस्कारधानी में प्रदेश का पहला निवेश प्रोत्साहन केंद्र शुरू


आज भास्कर,जबलपुर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 20 जुलाई को जबलपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में निवेश प्रोत्साहन केंद्र खोलने की घोषणा के एक माह बाद, प्रदेश का पहला निवेश प्रोत्साहन केंद्र जबलपुर में शुरू हो गया है। कलेक्ट्रेट में स्थित इस केंद्र का उद्देश्य जबलपुर में उद्योग लगाने और निवेश को बढ़ावा देना है। मौजूदा समय में जबलपुर और महाकौशल क्षेत्र उद्योग जगत के लिए निवेश के लिहाज से अनुकूल वातावरण प्रदान कर रहे हैं।

केंद्र का शुभारंभ

इस सर्व-सुविधायुक्त और सुसज्जित निवेश प्रोत्साहन केंद्र का शुभारंभ सांसद आशीष दुबे, विधायक अशोक रोहाणी, और अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन समारोह में शहर के प्रमुख उद्योगपति और उद्योग संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
 

निवेशकों के लिए विशेष सुविधाएँ

इस दौरान निवेशकों को इस केंद्र के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं और निवेश परियोजनाओं के क्रियान्वयन में दी जाने वाली सहायता पर प्रजेंटेशन दिया गया। यह केंद्र निवेशकों को उद्योग स्थापना के लिए आवश्यक अनुमतियों और अनापत्तियों की प्राप्ति में मदद करेगा। कलेक्टर कार्यालय में स्थापित इस केंद्र के माध्यम से सिंगल विंडो सुविधा प्रदान की जाएगी।