आज भास्कर, जबलपुर: पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर अपराधों की रोकथाम के लिए थानों की चीता और पेट्रोलिंग वाहनों द्वारा पिछले 199 दिनों में बिना नंबर, अमानक नंबर वाले और मॉडिफाई किए गए साइलेंसर वाले लगभग 18 हजार दुपहिया वाहनों को थाने लाया गया है।
इस कार्रवाई के तहत वाहन चालकों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की गई और तेज आवाज वाले मॉडिफाई साइलेंसर को हटाया गया। साथ ही, वाहन चालकों से हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एच.एस.आर.पी.) के लिए ऑनलाइन आवेदन करवाया गया और संबंधित फीस भी वसूल की गई।
पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि एच.एस.आर.पी. नंबर प्लेट को वाहनों में लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। एच.एस.आर.पी. प्लेट पर 7 अंकों का यूनिक डिजिटल कोड दर्ज होता है, जिससे दुर्घटना की स्थिति में वाहन की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जिन वाहनों में एच.एस.आर.पी. नंबर प्लेट नहीं लगी है, उन्हें संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना देना होगा। यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।