रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय को ‘ए’ ग्रेड प्राप्त होने की उपलब्धि पर माननीय कुलाधिपति जी एवं माननीय उच्च शिक्षा मंत्री जी ने दी बधाई - Aajbhaskar

खबरे

Tuesday, August 6, 2024

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय को ‘ए’ ग्रेड प्राप्त होने की उपलब्धि पर माननीय कुलाधिपति जी एवं माननीय उच्च शिक्षा मंत्री जी ने दी बधाई


आज भास्कर, जबलपुर : 05 अगस्त। मान. कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा ने माननीय कुलाधिपति श्री मंगुभाई पटेल एवं माननीय उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार से भोपाल प्रवास के दौरान भेंट कर समस्त विश्वविद्यालय परिवार की ओर से आत्मीय स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय को नैक द्वारा ‘ए’ ग्रेड प्रदान किए जाने के शुभ समाचार से व्यक्तिगत रूप अवगत कराया एवं सौजन्य भेंट की ।

उन्होंने नैक पीयर टीम के दिनांक 18 से 20 जुलाई 2024 तक विश्वविद्यालय के निरीक्षण के दौरान प्रस्तुतिकरण हेतु व्यापक स्तर पर की गई तैयारियों से अवगत कराया। साथ ही विश्वविद्यालय में निरंतर किए जा रहे नवाचार की गतिविधियों से भी अवगत कराया। मान. कुलगुरु प्रो. वर्मा ने नैक द्वारा विश्वविद्यालय को ‘ए’ ग्रेड प्रदान करने का श्रेय विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को दिया। उन्होंने यह भी बताया कि टीम वर्क से ही ‘ए’ ग्रेड प्राप्त करने में सफलता संभव हो सकी है।

विश्वविद्यालय की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए माननीय कुलाधिपति जी एवं माननीय उच्च शिक्षा मंत्री जी ने प्रसन्नतापूर्वक समस्त विश्वविद्यालय परिवार को अपनी हार्दिक मंगलकामनाएं दी एवं यह विश्वास जताया कि यह विश्वविद्यालय भविष्य में भी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्तरोत्तर प्रगति करते हुए सफलता की नई ऊँचाईयों को प्राप्त करने का यथासंभव प्रयास करेगा।