आज भास्कर, नैनपुर : एक अंधे हत्या कांड जो पुलिस के लिए चुनौती बना रहा।। बड़ी चुनौती भरा इस हत्या कांड को पुलिस ने सुलझा ही लिया हर एंगल से पुलिस इस दिशा में काम कर रही थी घटना 14 दिसंबर 2021 को बालाघाट सड़क मार्ग नगर थाना क्षेत्र से मजह 7 किलो मीटर की जंगल की थी जो चालू रास्ता है खदान होने के चलते।।।पहली खबर एक चालक ने मुझे मोबाइल पर बताया था की एक ट्रक चालक लहू लुहान पड़ा है बाजू में एक ट्रक लाइट जल रही है। मेने यह सूचना तत्कालीन थाना प्रभारी श्री जनक रावत को दी और नक्सली क्षेत्र होने के कारण सावधानी से पुलिस बल गया साथ में चंपा शंकर एंबुलेंस भी मौके पर थी।।।घटना क्रम पर जब पुलिस स्टाफ ने देखा तो अज्ञात शव था शव पर घाव के निशान थे मौका पर कार्य वाही कर शव को चंपा शंकर एंबुलेंस से सिविल अस्पताल नैनपुर लाया गया।। गैस ट्रक में अंकित नंबर के आधार पर पता चला की अल सुबह 6 बजे जबलपुर से ट्रक लेकर चालक बालाघाट के लिए अकेला निकला था।।जिसका नाम मुन्ना उर्फ गंजा नन धारिया पिता सेवक राम धारिया हाल मुकाम गुलाटी पेट्रोल पंप के पीछे मदन महल जबलपुर 60 साल और स्थाई निवासी थाना टिकरिया के ग्राम किकरिया कुम्हा जिला मंडला है।
घटना के बाद जंगल पड़ जाने से इलेक्ट्रिक उपकरण भी सफल नही हो पाए।।एक चालक के भर बयान हुए थे की ट्रक के स्टेयरिंग में कोई बैठा रहा चंद सेकड्स में उसकी गाड़ी क्रोस की और निकल गई।।एक अन्य ने जो अपुष्ट सूत्र बता रहे है की घटना कारित होते देखा था उसको भी धमकी देकर भगा दिया गया था मौके से
ये है घटना क्रम
जब यह ट्रक चालक नगर से निकला 6 बजे शाम के आस पास जो कैमरा बता रहे है को आरोपी ऋतिक उर्फ नितेश श्रीवास पिता स्व प्रदीप श्रीवास 23 साल निवासी वार्ड नं 15 ने बालाघाट सड़क मार्ग पर हाथ देकर रोका की बालाघाट जाना है इस पर मृत चालक ने कहा वो चांगु टोला तक जा रहा है तो आरोपी बोला वो आगे से चला जाएगा ।।।कुछ दूरी पर आगे जाते ऋतिक ने चलते गाड़ी में 20 बार चाकू से गोद डाला कुछ घाव लगने के बाद ट्रक चालक बेहोश होकर गिर गया और मृत हो गयाऋतिक की मंशा नगर नैनपुर का डान बनने की और अपराध जगत में नाम कमाने की थी
घटना के बाद ऋतिक ने जंगल से भाग कर अपने दोस्त साहरुख को बताया जिस ने घटना में युक्त चाकू और खून के दाग धुलवाया।।जिस पर आरोपी के पास से घटना युक्त चाकू जप्त किया गया।।एक खुलासा और हुआ है जिस में ऋतिक नगर में और भी किसी को मारने वाला था पर वो अपने मंसूबे में सफल नही हुआ।।ऋतिक के विरुद्ध थाना कोतवाली जिला सिवनी में गांजे के 2 अपराध है 2021 के नैनपुर में 2018 में गंभीर मार पीट और अब 302 हत्या का कुल अपराध 4 है।।।इसके साथ सह आरोपी शाहरुख खान पिता पीर खान 22 साल वार्ड नं 14 झाडू टोला बालाघाट सड़क मार्ग के खिलाफ भी पूर्व अपराध लूट और डकेती की योजना,आर्म्स एक्ट के तहत जिला बालाघाट में 1 अपराध,2023 का है।।और थाना क्षेत्र नैनपुर में जुआ सट्टा और हत्या को मिलाकर 6 अपराध है। कुल 8 अपराध दर्ज है।
हर एंगल को खंगाला पुलिस ने
मृतक घटना का शिकार हो गया पर पुलिस की भी मजबूरी थी की जब तक शक नहीं करेगी मामला का निकाल नही हो सकता है।।ट्रक चालक के निजी जीवन,निजी रिश्ते दार जिस में ग्राम अलीपुर में एक बच्ची की शादी हुई थी, ग्राम पंचायत चिरई डोंगरी में मृतक की साली और साढू भाई, पत्नि चार बच्ची के बयान सभी से पूछ ताछ की गई थी ट्रक चालक के किसी से निजी रिश्ते बुराई व्यवसाय स्थल पर ग्राम कूम्हा किकरिया तक में कई साल पहले बाजू वाले से भेस के विवाद में हुई मामूली लडाई हर एक एंगल से पुलिस ने पूछ परख कर डाली।।पर हाथ शून्य रहे।उस वक्त इस अपराध के विषय में जब एसपी मंडला श्री रजत सकलेचा जी आए थे प्रथम मुलाकात में मिलकर यह बात रखी भी गई थी
लूट के उद्देश्य से यह वारदात हुई ।नगर पालिका परिषद नैनपुर वार्ड नं 14 बालाघाट सड़क मार्ग पर 8 किलो मीटर पर चांगू टोला थाना जिला बालाघाट की सीमा लगती है।।उसके पहले नैनपुर थाना क्षेत्र में यह घटना घट गई क्यों की सड़क मार्ग पर घटना टर्निग के कारण कई बार माह मे होती हैं पहले यह लगा की घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक और मृतक को छोड़ कर भाग गया होगा।।।पर शव के पास से 20 घाव मिलने पर मामला हत्या और ये क्षेत्र पुलिस के लाइन में नक्सली इलाकों में गिना जाता है।।।तो पुलिस सर्तक थी पर लोकल लोग इस दिशा में नक्सली घटना से दूर दूर तक वास्ता नहीं बोल रहे थे।तत्कालीन पिक
घटना के बाद मौके पर चंपा शंकर एंबुलेंस सब से पहले पुलिस को खबर देने के बाद पहुची थी और शव का पोस्ट मार्टम करा शव को नारायण गंज के ग्राम कूम्हा किकरीया छोड़ा था उस वक्त की ये पिक है ।ये रहे टीम में शामिल
पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा जी के निर्देश पर गठित टीम में अमित वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन पर एसडीओपी अनुभाग अधिकारी तत्कालीन के बाद वर्तमान एसडीओपी अनुभाग अधिकारी नैनपुर सुश्री नेहा जी को डायरी दी गई इस टीम का लीड थाना प्रभारी बलदेव मुजाल्दा जी ने किया सूत्र लगाए गए,मुखबिर को सक्रिय किया गया जब सफलता मिली।टीम में महिला सब इंस्पेक्टर निधि नेमा,सब इंस्पेक्टर रमेश इंगले,सहायक उप निरीक्षक राजेश सेवई वार,और टीम प्रशांत चोधरी, सुरेश तराम, शेख समद, ओम प्रकाश बघेल, अक्षय भलावी,स्नेह लता की अच्छी भूमिका रही।।।पुलिस कप्तान ने तीस हजार रुपए की इनाम की राशि की घोषणा की है
दीपक शर्मा ग्राउंड जीरो से खबर