
टीकमगढ़ । प्रयागराज से चलकर इंदौर जाने वाली अंबेडकर एक्सप्रेस ट्रेन 11:30 पर जब खरगापुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो ट्रेन की एक डिब्बे में विवाद हो गया। जिसमें बांदा से यात्रा कर रहे निखिल गुप्ता और उनके साथियों के साथ तीन लोगों ने मारपीट कर दी। इसके साथ बोगी में सीट किनारे लगा कांच भी तोड़ दिया गया है। निखिल गुप्ता ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ बांदा से इंदौर की यात्रा कर रहा था, तभी खरगापुर रेलवे स्टेशन पर तीन लोग सवार हुए और उसकी सीट पर बैग रख दिया। जब वह हटाने के लिए बोला गया तो तीनों यात्रियों ने उसके साथ और उसके साथियों के साथ जमकर मारपीट कर दी और फोन लगाकर उसने अन्य लोगों को बुला लिया। इसके बाद पत्थर से हमला करके कांच का शीशा तोड़ दिया गया है।