आज भास्कर : मध्य प्रदेश के इंदौर में पदस्थ एडिशनल एसपी की बहू के फांसी पर झूलने की खबर सामने आई है। मौत के को गले लगाने वाली बहू का विवाह डेढ़ माह पूर्व 12 जुलाई 2024 को ही हुआ था। अपने जीवन को समाप्त करने का फैसला आखिर बहू ने किन परिस्थितियों में लिया, इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि एडिशनल एसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल की बहु ने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एमआईजी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्ट मार्टम करवाया गया है। 12 जुलाई को ही श्रेया की वरुण सिंह से शादी हुई थी। पुलिस ने जांच के लिए श्रेया का मोबाइल जब्त कर लिया है। 28 वर्षीय श्रेया सिंह का मायका खजराना रोड़ पर क्लासिक पूर्णिमा इस्टेट में है, जहां वह आई थी। श्रेया ने मायके में ही फांसी पर लटककर आत्महत्या कर ली। घरवालों को सुबह 7 बजे घटना की जानकारी लगी। बेटी को फांसी फंदे पर लटकता देख मां अलका ने नजदीकियों को इसकी खबर दी। सहकारिता विभाग में पदस्थ सौरभ प्रताप सिंह ने पुलिस को मामले की सूचना दी। और शव को फंदे से नीचे उतारा। घटना की सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौका ए वारदात पर पहुंचकर जायजा लिया। साथ ही जांच कार्य में लगी टीम से अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई व निर्देश दिए गए।