आज भास्कर, जबलपुर : जबलपुर में एक शख्स अपनी पत्नी के भागने की शिकायत लेकर थाने पहुंचा, तो उसकी दास्तां सुन पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। पति ने बताया कि किस तरह पत्नी शादी के 17 साल बाद अपने 3 बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई है। पति ने पुलिस को बताया कि पत्नी देर रात तक धीमी-धीमी आवाज में किसी से बात करती थी। मुझे लगा कि किसी परिचित से ही इतनी रात में बात कर रही होगी, लेकिन यह सिलसिला जारी रहा
पति ने आगे बताया, मैंने कई बार पत्नी को ऐसे बात करते देखा। एक दिन रात में ही टोक दिया। जवाब में पत्नी बोली- तुम सो जाओ, हम भी सो जाएंगे। थोड़ी देर बाद नींद टूटी, तब भी बात करती हुई मिली। विरोध किया तो दो चार दिन बात नहीं की।
पति के अनुसार कि इसके कुछ दिन मामला शांत रहा, लेकिन उसके मन में प्रेम परवान चढ़ रहा था। किसी तरह घर से भागने की जुगत लगाने लगी थी। उसे कोई मौका नहीं मिल रहा था। बच्चों के साथ उसका व्यवहार सामान्य था। उम्मीद नहीं थी कि ऐसा करेगी।