आज भास्कर, जबलपुर :गंगानगर के नवनिवेश कॉलोनी, धनवंतरी नगर, भूकंप कॉलोनी और शास्त्री नगर के कई हिस्सों में कल बेहिसाब पानी भर गया। महाराणा प्रताप वार्ड में स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि कई घरों में घुटने-घुटने तक पानी भर गया, जिससे गृहस्थी का सामान तैरने लगा।
पानी की निकासी की व्यवस्था न होने के कारण लोग अपने घरों में भी आराम से नहीं बैठ पा रहे थे। इस स्थिति को देखते हुए क्षेत्रीय पार्षद कटारे ने तुरंत नगर निगम के अमले को मौके पर बुलाया। तीन जेसीबी की मदद से पानी की निकासी की व्यवस्था की गई और राहत कार्य शुरू किया गया।