सड़क पर लगने वाले जाम को देखते हुए, नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने सड़क के दोनों ओर दुकानदारों द्वारा रखे गए सामान को हटाया। साथ ही, फुटपाथ से हटकर सड़क पर फल-फूल की दुकानें लगाकर व्यापार करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।
इस दौरान कुछ जगहों पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण हटाने के विरोध में वाद-विवाद की स्थिति बनी, लेकिन पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों के समझाने पर दुकानदारों ने भी सामान हटाना शुरू कर दिया।