Jabalpur News: फुहारा से बल्देवबाग तक नगर निगम ने हटाए अतिक्रमण - Aajbhasker

खबरे

Wednesday, July 31, 2024

Jabalpur News: फुहारा से बल्देवबाग तक नगर निगम ने हटाए अतिक्रमण


आज भास्कर, जबलपुर :
फुहारा से लेकर बल्देवबाग चौराहे तक के सड़क पर जमे अतिक्रमणों को नगर निगम अतिक्रमण दस्ते ने हटाने का काम किया।

सड़क पर लगने वाले जाम को देखते हुए, नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने सड़क के दोनों ओर दुकानदारों द्वारा रखे गए सामान को हटाया। साथ ही, फुटपाथ से हटकर सड़क पर फल-फूल की दुकानें लगाकर व्यापार करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।

इस दौरान कुछ जगहों पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण हटाने के विरोध में वाद-विवाद की स्थिति बनी, लेकिन पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों के समझाने पर दुकानदारों ने भी सामान हटाना शुरू कर दिया।