Jabalpur News: सांसद आशीष दुबे ने किया सिहोरा विधानसभा के बारिश प्रभावित क्षेत्रों का दौरा - Aajbhaskar

खबरे

Sunday, July 28, 2024

Jabalpur News: सांसद आशीष दुबे ने किया सिहोरा विधानसभा के बारिश प्रभावित क्षेत्रों का दौरा


आज भास्कर, जबलपुर : सांसद आशीष दुबे संसद के बजट सत्र में शामिल होने के बाद शनिवार सुबह जबलपुर पहुंचे। जबलपुर पहुंचते ही सांसद दुबे ने सिहोरा विधानसभा के अंतर्गत पड़रिया कला पंचायत के गांव हरदी (कुकर्रा) क्षेत्र का दौरा किया और बारिश से प्रभावित लोगों से मुलाकात की। उन्होंने प्रभावितों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

सांसद आशीष दुबे ने बारिश प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थानीय लोगों से चर्चा की और उनकी समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को शीघ्र सहायता के निर्देश दिए। मौके पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने प्रभावितों की त्वरित सहायता करने का आग्रह किया।

सांसद दुबे ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण पड़रिया के निचले हिस्सों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई थी। दिल्ली से स्थिति की जानकारी लेने के बाद, उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर तात्कालिक रूप से इस मामले पर ध्यान देने के निर्देश दिए। जबलपुर पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले सिहोरा के बारिश प्रभावित पड़रिया कला पंचायत का दौरा किया और हरदी (कुकर्रा) क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया।

उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में पूरी तरह संवेदनशील है और प्रशासन सतर्क है। अधिकारियों की टीम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और प्रभावित लोगों की हर प्रकार से मदद की जाएगी।

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक संतोष बरकड़े सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पार्टी के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।