Jabalpur News : पनागर के कैनाल में डूबा आजाद नगर मोहरिया का अल्ताफ, तीन डूबे, दो बचे, एक की तलाश जारी - Aajbhaskar

खबरे

Sunday, July 21, 2024

Jabalpur News : पनागर के कैनाल में डूबा आजाद नगर मोहरिया का अल्ताफ, तीन डूबे, दो बचे, एक की तलाश जारी


आज भास्कर,जबलपुर : की पनागर तहसील स्थित जलगांव तेंदनी कैनाल में एक युवक के डूबने की खबर है। बताया जा रहा है कि कैनाल में डूबने वाला युवक जबलपुर के आजाद नगर मोहरिया निवासी शहादत सेंटिंग वालों का पुत्र मोहम्मद अल्ताफ है। जो अपने दो अन्य साथियों से साथ किसी काम से पनागर गया था। तीनों युवक कैनाल के पास नहाने के लिए पहुंचे। जहां पर पानी के तेज बहाव के चलते तीनों डूबने लगे। दो युवक तो बच गए। लेकिन अल्ताफ बहते हुए दूर निकल गया। अल्ताफ के डूबने की सूचना पनागर थाने को दी गई है। खबर लिखे जाने तक अल्ताफ के साथी ही अपने तरीके से उसकी खोज बीन में जुटे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी बचाव दल को सूचित कर दिया है।  देर शाम तक बचाव दल युवक की तलाश करता रहा, लेकिन वो नहीं मिला। शाम के गहराते अंधेरे में युवक की तलाश मुमकिन नहीं थी इसलिए पुलिस और बचाव दल की टीम ने अगले दिन सुबह युवक को तलाश करने का निर्णय लिया।