Jabalpur News: 224 चार पहिया वाहनों से काली फिल्में हटाई गईं, वसूला गया 1 लाख 12 हजार रुपये समन शुल्क - Aajbhaskar

खबरे

Friday, July 26, 2024

Jabalpur News: 224 चार पहिया वाहनों से काली फिल्में हटाई गईं, वसूला गया 1 लाख 12 हजार रुपये समन शुल्क


आज भास्कर, जबलपुर :
पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर शहर में काली फिल्म लगाकर चलने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत 224 चार पहिया वाहनों से काली फिल्में हटाई गईं और वाहन चालकों से मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 1 लाख 12 हजार रुपये समन शुल्क वसूला गया।

पुलिस द्वारा बताया गया कि अधिकांश आपराधिक घटनाओं में डार्क काली फिल्म वाले वाहनों का उपयोग किया जाता है। नियमानुसार, फ्रंट और रीयर शीशों पर 70 प्रतिशत एवं साइड शीशों पर 50 प्रतिशत विजिबिलिटी होनी चाहिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, और श्रीमति सोनाली दुबे के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष कुमार शुक्ला, बैजनाथ प्रजापति, और सगीता डामौर ने इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि असुविधा और परेशानी से बचने के लिए अपने चार पहिया वाहनों से काली फिल्में स्वयं निकालकर यातायात नियमों का पालन करें।