आज भास्कर, उमरिया : कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन द्वारा गौवंश को सुरक्षा प्रदान करनें तथा अवारा पशुओ के कारण होने वाली दुर्घटनाओ को रोकने हेतु जिले भर में अभियान चलाने तथा अवारा पशुओ को पकड़कर गौशालाओ में भेजने के निर्देश दिए गए है। जिले के पांचों नगरीय निकायों में यह कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है । गत दिवस उमरिया, पाली, नौरोजाबाद नगरीय निकायों में अवारा गौवंश के पालतू पशुओ को काऊ कैचर से पकड़कर निकटतम गौशाला में भेजने की कार्यवाही की गई ।
Thursday, July 4, 2024
Home
madhya-pradesh
कलेक्टर के निर्देश पर जिले भर में नगरीय क्षेत्रों में अवारा पशुओ को पकडकर गौशाला में भेजने की चल रही है कार्यवाही
कलेक्टर के निर्देश पर जिले भर में नगरीय क्षेत्रों में अवारा पशुओ को पकडकर गौशाला में भेजने की चल रही है कार्यवाही
आज भास्कर, उमरिया : कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन द्वारा गौवंश को सुरक्षा प्रदान करनें तथा अवारा पशुओ के कारण होने वाली दुर्घटनाओ को रोकने हेतु जिले भर में अभियान चलाने तथा अवारा पशुओ को पकड़कर गौशालाओ में भेजने के निर्देश दिए गए है। जिले के पांचों नगरीय निकायों में यह कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है । गत दिवस उमरिया, पाली, नौरोजाबाद नगरीय निकायों में अवारा गौवंश के पालतू पशुओ को काऊ कैचर से पकड़कर निकटतम गौशाला में भेजने की कार्यवाही की गई ।
हमारे बारे में
आज भास्कर एक हिंदी समाचार पोर्टल है, जो विभिन्न क्षेत्रों से ताज़ा और महत्वपूर्ण खबरें प्रदान करता है। आज भास्कर विश्वसनीय और विशेष रूप से स्थानीय और राष्ट्रीय खबरों को प्राथमिकता देती है।