मां और भाई का मर्डर करने वाला युवक गिरफ्तार, नशे में किया था डबल मर्डर - Aajbhaskar

खबरे

Friday, July 12, 2024

मां और भाई का मर्डर करने वाला युवक गिरफ्तार, नशे में किया था डबल मर्डर


आज भास्कर, छत्तीसगढ़ / जगदलपुर। बीते दिन जगदलपुर में दिल दहलाने वाली घटना हुई है। यहां मां और बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। वहीं एक बेटा गंभीर रूप घायल हो गया है। अब इस दोहरे हत्या कांड के मामले में बस्तर एसपी और पीसी ने बड़ा खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि छोटे बेटे ने ही की थी अपनी मां और भाई की हत्या। मिली जानकारी के अनुसार, घटना अनुपमा चौक की है।


दरअसल, यहां बुधवार को मां और बेटे की हत्या हो हुई थी। बताया जा रहा है कि छोटे बेटे ने बुधवार को नशे की हालत में घर आया। जिसके बाद अपनी मां और भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांट में जुटी। जिसके 24 घंटे बाद इस दोहरे हत्या कांड का खुलासा हुआ। हालांकि आरोपी युवक किस वजह से इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। आशंका जताई जा रही थी कि कुछ जान पहचान के लोग ही घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया है, लेकिन हत्या का आरोपी छोटा बेटा ही निकला।