
जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि ग्राम मंगली के बीच नेशनल हाईवे- 30 में बने एक पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने कारण दो राज्यों को जोडने और चौबिसों घंटे आमदरफ्त वाला यह मार्ग अनिश्चितकाल के लिए बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि मार्ग में निर्मित पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना के बाद बीते रविवार को मध्यप्रदेश के नेशनल हाईवे प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त पुल की जांच की और पुल की खस्ताहाल तथा जर्जर स्थिति को देखते हुए मार्ग में आवागमन अनिश्चितकाल के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया। मध्यप्रदेश प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग की सूची जारी की है लेकिन दूसरे राज्यों से आने वाले वाहन चालकों को न तो इन वैकल्पिक मार्गो की सटीक जानकारी है और न ही ये वैकल्पिक मार्ग उतने सुलभ और कम दूरी के है जितना की जबलपुर- रायपुर नेशनल हाईवे-30 है। पुल के निर्माण महज 7-8 साल पहले ही कराया गया था। बारिश ने अभी तेज रफ्तार भी नहीं पड़ी और दो राज्यों को जोड़ने वाले स्मार्टफोन राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुल क्षतिग्रस्त होने की घटना ने विकराल समस्या खड़ी कर दी है।