कबाड़ के व्यापारी को ज्‍यादा कीमत पर बेचने का लालच ले डूूबा, यह है मामला - Aajbhaskar

खबरे

Monday, June 10, 2024

कबाड़ के व्यापारी को ज्‍यादा कीमत पर बेचने का लालच ले डूूबा, यह है मामला


आज भास्कर, जबलपुर। राजस्थान के एक कबाड़ के धंधे से जुड़े कारोबारी ने शहर के कबाड़ से जुड़े व्यापारी को दस लाख रुपये ठग लिए। मामले में हनुमानताल पुलिस ने आरोपित पर धोखाधड़ी और अमानत में ख्यानत का प्रकरण दर्ज किया है।

राजस्थान के बारां के अब्दुल हनीफ ने दिया अंजाम

पुलिस ने बताया कि मदार टेकरी निवासी मोहम्मद इरफान कुरैशी कबाड़ का कारोबार करता है। प्रेस्टीज टाउन सिविल लाइंस निवासी शकील अहमद के माध्यम से उसकी मुलाकात राजस्थान के बारां िस्थत नयापुरा मेला ग्राउंड निवासी अब्दुल हनीफ से हुई।

हनीफ के कहने पर खाते में दस लाख रुपये डाल दिए

हनीफ ने बताया कि उसका सी स्क्रेप एंड मशीनरी ट्रेडर्स नाम से कारोबार है। शकील ने इरफान को बताया की वह हनीफ से कम कीमत में स्क्रेप खरीदकर उसे अधिक दाम में बेच सकता है। इरफान बातों में आ गया। अनुबंध हुआ, जिसके बाद इरफान ने हनीफ के कहने पर टेकप्रो सिस्टम लिमिटेड कंंपनी के खाते में दस लाख रुपये डाल दिए। लेकिन न तो उसे स्क्रेप मिला और न ही रकम वापस।