जबलपुर के सुहागन आभूषण में नकली टाप्स देकर असली अंगूठी ले गया ठग - Aajbhaskar

खबरे

Tuesday, June 25, 2024

जबलपुर के सुहागन आभूषण में नकली टाप्स देकर असली अंगूठी ले गया ठग


आज भास्कर, जबलपुर : सुहागन आभूषण आशीर्वाद मार्केट में एक ठग ने नकली सोने के टाप्स के बदले असली सोने की अंगूठी ले गया। ठग ने दुकान से जो बिल बनवाया उसमें खुद का नाम संदीप शर्मा बताया। शो रूम संचालक यशराज अग्रवाल ने बताया कि घटना बुधवार की है।

राइट टाउन में ठग ने अपना नाम राजेश पाठक बताया था

आरोपित ठग इससे कुछ देर पहले सुहागन आभूषण एम्पोरियम की मैन ब्रांच राइट टाउन भी गया था वहां उसने अपना नाम राजेश पाठक बताया था। मेन ब्रांच में ठग ने जब जेवर दिखाया तो दुकान के कर्मचारी को सोने पर संदेह हुआ और और उसने सोने के जेवर को गलाकर जांच करने की बात कही, जिस पर आरोपित तैयार नहीं हुआ और वहां से निकल गया।

आर्शीवाद मार्केट पहुंचा जहां कर्मचारी ठग की बातों में फंस गया

वह आर्शीवाद मार्केट पहुंचा जहां पर कर्मचारी ठग की बातों में फंस गया और नकली टाप्स के बदले असली सोने की अगूंठी ले गया। दुकान संचालक यशराज अग्रवाल ने बताया कि कुछ लोगों ने जानकारी दी है कि आरोपित ठग को आधारताल से गोहलपुर के बीच देखा गया है। इसका नाम विनोद राय भी हो सकता है। कुछ लोगों ने बताया कि ठग ने इससे पहले विजय नगर, सराफा और रसलचौक में संचालित आभूषण की दुकानों में ठगी का प्रयास किया है।