आरोग्य भारती द्वारा वृक्षारोपण सम्पन्न हुआ - Aajbhaskar

खबरे

Friday, June 14, 2024

आरोग्य भारती द्वारा वृक्षारोपण सम्पन्न हुआ


आज भास्कर,जबलपुर : आरोग्य भारती महाकौशल प्रांत जबलपुर कृषि जिला द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ सुरक्षित और संरक्षण हेतु प्रांत पर्यावरण प्रमुख श्री देवेंद्र श्रीवास्तव जी के संयोजन में तथा उत्तर मध्य विधानसभा विधायक डॉ अभिलाष पांडे जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में वृन्दावन गार्डन विजय नगर में वृहद वृक्षारोपण किया गया। जिसमें औषधीय, फलदार और फूलदार 51 पौधो का रोपण किया गया।श्री श्रीवास्तवजी द्वारा विधायकजी का तिलक वन्दनकर शाल, श्रीफल, गमछा देकर सम्मान किया गया एवं वहां पर उपस्थित सभी लोगों से अपने एवं परिवारजनों के जन्मदिवस पर 1-1 पौधे का रोपण करने का संकल्प भी दिलाया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक श्री अभिलाष पांडे जी, क्षेत्रीय पार्षद श्री कमलेश अग्रवाल जी, जिला संयोजक एड. वेदप्रकाश अधोलियाजी, स्थानीय निवासी, एवं अन्य लोगों सहित 150 लोगों की उपस्तिथि रही।