जेईई एडवांस में जबलपुर के यश वासवानी पिता श्री नरेद्र वासवानी / रीना वासवानी ने प्राप्त की सफलता
आज भास्कर : आई.आई.टी. में दाखिले से जुड़ी परीक्षा जेईई एडवांस के परिणाम को लेकर आखिरकार इंतजार खत्म हो गया इसमें जबलपुर निवासी यश वासवानी ने ऑल इंण्डिया रैंक 5993 लाकर सफलता प्राप्त की है ओर संस्कारधानी जबलपुर का नाम रोशन किया है।
यश ने दसवीं क्लास से ही आई० आई० टी० में जाने का सपना देखा था जिसे साकार करने हेतु कोटा में 2 वर्ष की कोचिंग की एवं 11वीं में एलन कोचिंग और 12वीं में अनएकेडमी से आफलाइन पढ़ाई की साथ ही रोजाना 7-8 घंटे कठिन मेहनत कर आज इस मुकाम को हासिल किया है ।
पैरेंट नरेन्द्र वासवानी रीना वासवानी मो0 9826129000
प्रति, श्रीमान संपादक महोदय पत्रिका प्रेस, जबलपुर । (कृपया सादर प्रकाशजेईई एडवांस में जबलपुर के यश वासवानी पिता श्री नरेद्र वासवानी / रीना वासवानी ने प्राप्त की सफलता।
आई.आई.टी. में दाखिल से जुड़ी परीक्षा जेईई एडवांस के परिणाम को लेकर आखिरकार इंतजार खत्म हो गया इसमें जबलपुर निवासी यश वासवानी ने ऑल इंण्डिया रैंक 5993 लाकर सफलता प्राप्त की है ओर संस्कारधानी जबलपुर का नाम रोशन किया है।
यश ने दसवीं क्लास से ही आई० आई० टी० में जाने का सपना देखा था जिसे साकार करने हेतु कोटा में 2 वर्ष की कोचिंग की एवं 11वीं में एलन कोचिंग और 12वीं में अनएकेडमी से आफलाइन पढ़ाई की साथ ही रोजाना 7-8 घंटे कठिन मेहनत कर आज इस मुकाम को हासिल किया है ।
पैरेंट नरेन्द्र वासवानी रीना वासवानी मो0 9826129000