रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर - Aajbhaskar

खबरे

Tuesday, June 25, 2024

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर

  • 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए विशेष निःशुल्क मार्गदर्शन शिविर
  • स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्रों के लिए 12वां निःशुल्क वृहद रोजगार मेला 4 एवं 5 जुलाई को
  • प्री-प्लेसमेंट टेªनिंग 3 जुलाई 2024 को
आज भास्कर: जबलपुर 22 जून। माननीय कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता, प्रो. सुरेन्द्र सिंह, निदेशक, विश्वविद्यालय कौशल विकास संस्थान एवं कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा की उपस्थिति में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि कैरियर गाइडेंस, काउंसलिंग, ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर द्वारा दो दिवसीय ‘12वें निःशुल्क वृहद रोजगार मेला’ का आयोजन दिनांक 4 एवं 5 जुलाई, 2024 को ‘विज्ञान भवन‘ में किया जायेगा। इस रोजगार मेला में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य विषयों के विशेषज्ञों द्वारा 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को विषयों के चयन एवं कैरियर हेतु विशेष मार्गदर्शन दिया जायेगा। साथ ही स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्रों के लिए विषयों के चयन, उद्योग, रोजगार एवं कैरियर हेतु मार्गदर्शन दिया जायेगा। इस रोजगार मेला में स्थानीय स्तर पर प्रतिष्ठित कम्पनियों की भी सहभागिता रहेगी।

निदेशक प्रो. सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्री-प्लेसमेंट टेªनिंग 3 जुलाई, 2024 को दी जायेगी। पंजीयन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दी हुई लिंक पर या ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन, विज्ञान भवन में भी कराया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं डॉ. अजय मिश्रा (मोबा. 9425151905) से सम्पर्क कर सकते हैं।

इस अवसर पर प्रो. शैलेष चौबे, कार्यपरिषद् सदस्य डॉ. चन्द्रशेखर पटेल, डॉ. अजय मिश्रा, डॉ. मीनल दुबे, सहायक कुलसचिव श्री ज्योति खराड़ी एवं इंजी. महावीर त्रिपाठी उपस्थित रहे।