बॉर्डर पर घुसपैठिए को मारी गोली - Aajbhaskar

खबरे

Saturday, March 9, 2024

बॉर्डर पर घुसपैठिए को मारी गोली


श्रीगंगानगर । भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ ने एक पाक घुसपैठिए को मार गिराया। बताया जा रहा है कि वह पाकिस्तान से भारत सीमा में आने की कोशिश कर रहा था। उसे भारतीय सीमा में घुसते हुए बीएसएफ के जवानों ने देखा तो उसे मना किया गया। जब घुसपैठिया नहीं माना तो जवानों ने उसे मार गिराया। घटना श्रीगंगानगर जिले के केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुरा बीओपी में रात 1 बजे की है। वहीं सूचना मिलने पर शुक्रवार सुबह बीएसएफ और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार सुंदरपुरा बीओपी बफर जोन में आता है। रात 1 बजे बीएसफ के जवान गश्त कर रहे थे। बफर जोन के पास ये पूरा इलाका खेती का है। पाक घुसपैठिया फसलों के बीच से भारतीय सीमा में दाखिल हो रहा था।