दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत, महिला बच्चों समेत कुल आठ लोग घायल, सभी अस्पताल में भर्ती - Aajbhaskar

खबरे

Tuesday, March 26, 2024

दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत, महिला बच्चों समेत कुल आठ लोग घायल, सभी अस्पताल में भर्ती


विदिशा ।
विदिशा में करारिया थाना के नजदीक पेट्रोल पंप के सामने एक हादसा पेश आया, जहां पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कुल आठ लोग घायल हुए हैं। खास बात यह है कि ग्राम बमूरिया से विदिशा आ रही एक बाइक पर एक पुरुष, दो महिलाएं और चार बच्चे यानी कुल सात लोग सवार थे। वहीं दूसरी ओर भोपाल से ललितपुर की ओर जा रही बाइक जिस पर एक युवक रोशन कुशवाहा सवार था। करारिया के पेट्रोल पंप के नजदीक दोनों बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों बाइक पर सवार कुल आठ लोग घायल हुए हैं।

एक-दूसरे की बता रहे गलती

सभी घायलों को विदिशा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। भोपाल निवासी निवासी प्रेम बाई ने बताया कि वह और उनके परिवार बमूरिया से बस न मिलने के कारण बाइक से विदिशा आ रहे थे, विदिशा से बस से भोपाल जाते उसके पहले यह हादसा हो गया। उन्होंने सामने से भिड़ने वाली बाइक और उसके चालक को जिम्मेदार बताया, जबकि भोपाल से ललितपुर तक का लंबा सफर करने वाले रोशन कुशवाहा का कहना है कि सामने से आ रही बाइक जिस पर सात लोग सवार थे वह अनियंत्रित होकर चल रही थी और मेरी बाइक से जाकर टकरा गई। एक बाइक पर रानू अहिरवार बाइक चला रहे थे, जबकि उनके साथ प्रेम बाई, कृष्णा बाई के अलावा रोहित, मोहित, आरोही और ऋषभ सवार थे।