मीटिंग के लिए भारत आया अमेरिकी बिजनेसमैन फाइव स्टार होटल में मृत मिला - Aajbhaskar

खबरे

Thursday, March 14, 2024

मीटिंग के लिए भारत आया अमेरिकी बिजनेसमैन फाइव स्टार होटल में मृत मिला


मुंबई । मुंबई के ईस्ट अंधेरी में इलाके में एक अमेरिकी नागरिक की मौत हो गई है। वह मंगलवार को फाइव स्टार होटल के अपने कमरे में मृत पाया गया। यह अमेरिकी बिजनेस मीटिंग के लिए भारत आया था। कमरे में बेहोशी की हालत में पाए जाने के बाद होटल स्टाफ उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में एक केस भी दर्ज किया गया है। पुलिस को अभी कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है शुरुआती जांच से पता चलता है कि विदेशी नागरिक की मृत्यु प्राकृतिक कारणों से हुई। सहर पुलिस को मंगलवार रात 10 बजे एक फोन कॉल आया था। 

कमरे में विदेशी नागरिक की मौत की जानकारी पाकर एक पुलिस टीम पहुंची। बताया जा रहा है कि मृतक मीटिंग के लिए 9 मार्च को मुंबई आया था। उसकी आईटी कंपनी की एक ऑफिस मुंबई में है। अमेरिकी नागरिक अपनी मीटिंग के बाद भारत से 14 मार्च को वापसी करने वाला था। हालांकि इस उसकी मौत से होटल में हड़कंप मचा है। कहा जा रहा है कि मंगलवार की सुबह जब विदेशी नागरिक के कमरे का बेल कई बार बजाया गया और कमरा नहीं खुला तो फिर होटल स्टाफ ने दूसरी चाबी से कमरे को खोला। स्टाफ ने देखा कि वह बेहोशी की हालत अपने बेड पर पड़ा था। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अपने कमरे में मृत पाए गए अमेरिकी के शव के पोस्टमार्टम के बाद उसकी मौत के कारणों का पता चल सकेगा। बताया जा रहा है कि अमेरिकी नागरिक किसी कंपनी में डायरेक्टर के पद पर काम करता था। वह अकेले ही भारत आया था और कहा जा रहा है कि अपने कमरे में भी अकेले ही था। पुलिस को कथित रूप से जानकारी मिली है कि उसकी मौत के वक्त कमरे में कोई नहीं था।