
छिंदवाड़ा । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने 5 दिनों के छिंदवाड़ा प्रवास के बाद आज ग्वालियर के लिए रवाना हुए है। उन्होंने इमली खेड़ा एयर स्ट्रिप पर न्याय यात्रा को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि आज राहुल गांधी न्याय यात्रा लेकर आ रहे हैं। मैं न्याय यात्रा में सम्मिलित होने के लिए जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि न्याय यात्रा जनसंपर्क का अच्छा माध्यम होता है। वह प्रचार का सबसे बेस्ट माध्यम है। कमलनाथ ने कहा कि 5 दिनों की न्याय यात्रा में वह पूरा समय देंगे, लेकिन फिर भी स्थानीय लोगों को भी मौका मिलना चाहिए।