आज भास्कर ,भोपाल। मंगलवारा पुलिस ने कपड़े की दुकान पर रेड मारते हुए नामी कंपनी का स्टीकर लगाकर बेचे जा रहे लाखो रुपये कीमत के नकली लोवर जब्त किए हैं। पुलिस के अनुसार कमलेश कुमार ने शिकायत करते हुए बताया की वह भगत अंडर आर्मर कंपनी के फील्ड ऑफिसर हैं। उन्हें सूचना मिली थी कि अल्पना पेट्रोल पंप के पास स्थित प्राची गारमेंटस नामक गारमेंटस शॉप पर उनकी कंपनी का स्टीकर-लोगो लगे नकली प्रोडक्ट बेचे जा रहे हैं। शिकायत मिलने पर पुलिस टीम उन्हें लेकर प्राची गारमेंटर शॉप पर पहुंची। जॉच के दौरान पुलिस को दुकान में रखी तीन बोरियों में अंडर आर्मर कंपनी के स्टीकर लगे लोवर मिले। जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस के दुकान संचालक प्रभात कुमार जैन के खिलाफ कापी राइट का मामला दर्ज किया है।
Friday, March 1, 2024
ब्रांडेड का लेबल लगाकर बेच रहा था नकली गार्मेंटस
आज भास्कर ,भोपाल। मंगलवारा पुलिस ने कपड़े की दुकान पर रेड मारते हुए नामी कंपनी का स्टीकर लगाकर बेचे जा रहे लाखो रुपये कीमत के नकली लोवर जब्त किए हैं। पुलिस के अनुसार कमलेश कुमार ने शिकायत करते हुए बताया की वह भगत अंडर आर्मर कंपनी के फील्ड ऑफिसर हैं। उन्हें सूचना मिली थी कि अल्पना पेट्रोल पंप के पास स्थित प्राची गारमेंटस नामक गारमेंटस शॉप पर उनकी कंपनी का स्टीकर-लोगो लगे नकली प्रोडक्ट बेचे जा रहे हैं। शिकायत मिलने पर पुलिस टीम उन्हें लेकर प्राची गारमेंटर शॉप पर पहुंची। जॉच के दौरान पुलिस को दुकान में रखी तीन बोरियों में अंडर आर्मर कंपनी के स्टीकर लगे लोवर मिले। जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस के दुकान संचालक प्रभात कुमार जैन के खिलाफ कापी राइट का मामला दर्ज किया है।