रेलवे स्टेशन से 4 दिन पहले लापता बालक का कुछ पता नहीं चला, परेशान होकर परिवार गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचा - Aajbhaskar

खबरे

Friday, March 22, 2024

रेलवे स्टेशन से 4 दिन पहले लापता बालक का कुछ पता नहीं चला, परेशान होकर परिवार गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचा


उज्जैन । उज्जैन रेलवे स्टेशन से 4 दिन पहले लापता हुआ छह साल के बालक का कुछ पता नहीं चल पाया है। परेशान परिवार एसपी कार्यालय पहुंचा और बालक को तलाश करने की गुहार लगाई। गदापुलिया क्षेत्र में किराये से रहने वाला मंडला का रमेश साईयाम पत्नी के साथ रेलवे स्टेशन के पास रेस्टोरेंट में खाना बनाने का काम करता है। 17 मार्च को वह रेस्टोरेंट पहुंचा था, उसने अपने छह वर्षीय बेटे अभिषेक को मालगोदाम के समीप खेलने के लिए छोड़ दिया था। शाम को जब बेटा वापस नहीं लौटा तो माता-पिता ने तलाश शुरू की। जीआरपी पुलिस के साथ देवासगेट थाने पहुंचे और बेटे के लापता होने की जानकारी देते हुए शिकायती आवेदन दिया।

जीआरपी ने प्लेटफार्म नंबर एक पर फुटेज देखे जिसमें अभिषेक एक छोटी बालिका के साथ मालगोदाम से बाहर आता दिखाई दिया। लेकिन, उसकी तलाश के प्रयास शुरू नहीं किए। चार दिन बाद भी बेटे के नहीं मिलने पर रमेश और उसकी पत्नी एसपी कार्यालय पहुंचे और बेटे को तलाश करने की गुहार लगाई। एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बेटे की तलाश का आश्वासन दिया और जल्द ही उसका पता लगाने की बात कहीं। एएसपी ने जीआरपी और देवासगेट पुलिस से बालक की तलाश करने को कहा है।